कार्य और जीवन में तनावरहित उत्पादकता के लिए डेविड एलन के शक्तिशाली उपाय
– अब पूरी तरह से अपडेट
डेविड एलन की गेटिंग थिंग्स डन, जो पहली बार प्रकाशित हुई तो इसे दशक की निर्णायक बिजनेस सेल्फ हेल्प पुस्तक का दर्जा दिया गया था (टाइम)। जीटीडी तभी से उन निजी संगठनों की संपूर्ण संस्कृति के लिए संक्षेप लेख बनी हुई है, जो लोगों के काम करने और जीने की शैली में परिवर्तन प्रस्तुत करते हैं। अब अनुभवी कोच और प्रबंधन सलाहकार ने पुस्तक को नए सिरे से लिखा है। उन्होंने वर्तमान कार्यक्षेत्र को ध्यान में रखते हुए अपनी क्लासिक सामग्री को नए नज़रिए से देखा और ऐसे नए डाटा शामिल किए, जो उनकी इसी शाश्वत शिक्षा को ही साबित करते हैं, ‘आपका मस्तिष्क नए विचार पैदा करने के लिए बना है – उन्हें वहीं रखने के लिए नहीं!’
एलन ने बहुत सरल शब्दों में कहा है : हमारी उत्पादकता हमारे शिथिल होने की योग्यता के प्रत्यक्ष अनुपात में होती है। जब हमारे मन में स्पष्ट विचार होते हैं, तभी हम प्रभावशाली परिणाम पाते हुए, रचनात्मक संभावना को साकार कर सकते हैं। मूल और बुनियादी नियमों से लेकर, प्रमाणित उपायों तक; गेटिंग थिंग्स डन आपको सिखाएगी :
– अपने इन-बॉक्स को खाली करने के लिए यह नियम लागू करें, ‘काम को स्वयं करें, बाँट दें, टाल दें या छोड़ दें।
– लक्ष्यों का पुन: आकलन करते हुए, बदली परिस्थितियों में भी केंद्रित रहें।
– नियोजन करें व प्रोजेक्ट्स पर टिके रहें।
– भ्रम, व्याकुलता और द्रवित होने के भावों से अपना बचाव करें।
– आप जो भी नहीं कर रहे, उसके लिए भी बेहतर महसूस करें।
Reviews
There are no reviews yet.